टॉय ट्रेन में मिलेगा घूमने का मजा, बैठने के लिए देना होंगे 50 रूपए

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 23, 2022
toy train

भोपाल: भोपाल (Bhopal) के वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park) में आने वाले लोग और बच्चे अब टॉय ट्रेन (Toy Train) में भी घूमने का मजा ले सकेंगे। इस ट्रेन में बैठने के लिए प्रत्येक को पचास रूपए देने होंगे लेकिन इसमें बैठकर घूमने का आनंद ही कुछ ओर होगा। इस ट्रेन को चलाने की शुरूआत गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से होगी। इसका ट्रायल तीन दिनों तक लिया जा रहा है, ताकि कोई तकनीकी दिक्कत हो तो उसे दूर किया जा सके। बता दें कि वन विहार नेशनल पार्क में रविवार व अन्य छुट्टियों के अलावा अमुमन हर दिन ही पर्यटक आते है और यहां का नजारा देखकर स्वयं को आनंदित करते है। पार्क में चलने वाली टॉय ट्रेन इस आनंद को ओर अधिक बढ़ाने का काम करेगी।

Must read : Republic Day : नागरिक अधिकार और कर्तव्यों को याद करने का अवसर है गणतंत्र दिवस

क्या होगी खूबी इस ट्रेन की –

जानकारी के अनुसार टॉय ट्रेन में 12 सीटें होगी और इसमें छोटे बड़े कुल 12 ही पर्यटक बैठ सकेंगे। ट्रेन में बैठने वाले पर्यटक प्रकृति को निहारने के साथ ही पार्क में घूमने वाले जानवरों को भी देख सकेंगे। ट्रेन गेट नंबर 1 से चलेगी और करीब 40 मिनट तक इसका सफर रहेगा। इसका समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे  तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। ट्रेन बैटरी से चलेगी।

जानवरों को देखने आते है लोग –

नेशनल पार्क में विभिन्नत तरह के जानवर है, जिन्हें देखने के लिए हर दिन ही टूरिस्ट इस पार्क में आते है। यहां वन विभाग की तरफ से आने वाले टूरिस्टांे को सुविधा दी जाती है तथा इसके चलते ही टॉय ट्रेन चलाने की भी शुरूआत की जा रही है। हालांकि इसके पहले यहां 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाए जा रहे है लेकिन इनमें एक साथ केवल दस लोग  ही बैठकर प्रकृति का आनंद ले सकते है। इनका किराया भी 50 रूपए है और इसमें एक घंटे तक सैर कराई जाती है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews