राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, 28% डीए बढ़ाया

Shivani Rathore
Published:
राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, 28% डीए बढ़ाया

यूपी : राज्य कर्मचारियों के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। जी हां, आपको बता दे कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता यानी डीए मिलेगा, जिससे उनकी सैलरी बढ़ जाएगी।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के करीब 15 लाख कर्मचारियों को डीए में इजाफे का फायदा मिलेगा। इसके अलावा महंगाई राहत यानी डीआर में भी बढ़ोतरी होने से करीब 12 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर करीब 6500 करोड़ रुपए सालाना का व्ययभार बढ़ेगा।

बता दें कि एक जुलाई से कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब 28 फीसदी डीए व डीआर लागू किया गया है। अब तक यह 17 फीसदी था।