‘तांडव’ पर योगी सरकार ने चलाया डंडा, कार्रवाई के लिए पुलिस टीम मुंबई रवाना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 19, 2021
yogi

उत्तरप्रदेश : वेब सीरीज ‘तांडव’ में देवी, देवताओं का मजाक बनाने और अपमानजनक टिप्‍पणी करने वालों को योगी सरकार कड़ा सबक सिखाने जा रही है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्‍त रुख को देखते हुए पुलिस ने तांडव वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और लेखक के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के संचालकों पर भी शिकंजा कस दिया है। पिछली सरकारों की मूक सहमति के कारण फिल्‍मों में हिन्‍दू धर्म का अपमान और मजाक बनाने की साजिश पर योगी सरकार ने डंडा चला दिया है।

लखनऊ पुलिस ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्‍बास जफर,प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्‍ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। धर्म के अपमान पर बढ़ते जनाक्रोश और मुख्‍यमंत्री के तेवर को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है।

'तांडव' पर योगी सरकार ने चलाया डंडा, कार्रवाई के लिए पुलिस टीम मुंबई रवाना

फिल्‍म और मनोरंजन के नाम पर हिन्‍दू धर्म और देवी देवताओं को अपमानित करने वालों की अब खैर नहीं है. योगी सरकार हिन्‍दुओं को अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई शुरू करने जा रही है। तांडव वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और अमेजन प्राइम वीडियो के संचालकों पर मुकदमे के साथ मुहिम का आगाज हो गया है।

गौरतलब है कि फिल्‍म और मनोरंजन के नाम पर हिन्‍दू धर्म को अपमानित किए जाने पर पिछली सरकारों की मूक सहमति ने देवी देवताओं का मजाक बना कर सस्‍ती लोकप्रियता हासिल करने वाले फिल्‍म निर्माताओं का मनोबल बढ़ा दिया था।