कल उतरी थी Jacqueline की खुमारी, आज है Nora Fatehi की बारी, ठग सुकेश से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 15, 2022

200 करोड़ के बड़े घोटाले को लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार एक्शन में बनी हुई है। दरअसल ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों जिनमें विशेष कर फिल्म और मनोरंजन जगत की ग्लैमरस अभिनेत्रियां शामिल हैं, उनपर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कड़ा शिकंजा कसा है। इस महाठग सुकेश चंद्रशेखर के फिल्म और मनोरंजन जगत की हस्तियों से विशेष संबंधों की जानकारी आम होने के बाद से इंटरटेनमेंट जगत में हलचल मची हुई है।

कल उतरी थी Jacqueline की खुमारी, आज है Nora Fatehi की बारी, ठग सुकेश से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल

Also Read-कभी भारत में पालतू रहे चीते 70 साल बाद फिर लौटेंगे देश, MP में लाने को नामीबिया पंहुचा ये special Designed प्लेन

कल की गई थी जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ

ज्ञात्वय है कि कल दिल्ली पुलिस की विशेष आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा मुंबई फिल्म जगत की नामी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से लम्बी पूछताछ की गई थी। यह पूछताछ अभिनेत्री के महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधो को लेकर और साथ ही ठग सुकेश से मिले महंगे गिफ्ट्स को लेकर की गई थी। जानकारी के अनुसार यह पूछताछ करीब 8 घंटों तक जारी रही थी, इस दौरान एक लम्बी लिस्ट सवालों की दिल्ली पुलिस के द्वारा पहले से तैयार करके रखी गई थी।

कल उतरी थी Jacqueline की खुमारी, आज है Nora Fatehi की बारी, ठग सुकेश से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल

Also Read-Lakhimpur Kheri case : सुहैल और जुनैद ने कुबूला दलित बहनों के साथ रेप, दोस्तों के साथ हत्या कर पेड़ से लटकाए शव

आज होगी नोरा फतेही से पूछताछ

ताजा जानकारी के अनुसार आज महाठग सुकेश जुड़े सवालों को लेकर एक और ग्लेमर जगत की हस्ती नोरा फतेही से पूछताछ की जाने वाली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोरा फतेही दिल्ली में स्थित ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि नोरा फतेही से अब तक चार बार पूछताछ की जा चुकी है, तीन बार प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने पूछताछ की जबकि एक बार दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ की है।

कल उतरी थी Jacqueline की खुमारी, आज है Nora Fatehi की बारी, ठग सुकेश से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल