MP

Yashodhra Phogat ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- मेरी मां की हत्या की CBI जांच करवाई जाए

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 6, 2022

बीजेपी नेता व् टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है एक्ट्रेस की बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है इसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपनी मां सोनाली फोगाट की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत  हो गई थी. उन्हें गोवा के एक रेस्टोरेंट से अस्पताल पहुंचाया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. परिजनों की शिकायत पर सोनाली के पीए  सुधीर सांगवन  और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Also Read – शराब घोटाले में अब ED करेगी जांच, पहले दिन दिल्ली एनसीआर समेत 30 जगहों पर छापेमारी

Yashodhra Phogat ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- मेरी मां की हत्या की CBI जांच करवाई जाए

यशोधरा फोगाट ने अपने पत्र में मां सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपी को सज़ा दिलाने व् अपनी माँ को न्याय दिलाने की मांग की है. यशोधरा ने पत्र में लिखा की, मैं सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट सरकार से अपील करती हूं कि इस मामले की जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को ट्रांसफर कर दी जाए.

परिवार ने भी की थी CBI जाँच की मांग

सोनाली फोगाट की मौत मामले में परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. परिवार का आरोप है कि गोवा पुलिस इस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है. सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने हाल ही में आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक प्रभाव है. इसलिए हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.