शराब घोटाले में अब ED करेगी जांच, पहले दिन दिल्ली एनसीआर समेत 30 जगहों पर छापेमारी

pallavi_sharma
Published on:

दिल्ली सरकार द्वारा बीते दिनों लाई गई आबकारी नीति के बाद शारब घोटाले के आरोपों की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी हस्तक्षेप क्र दिया है. देश की राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की कार्यवाही की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इडी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी कार्यवाही की है. बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही चल रही है.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुल 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. ED मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदियाके आवास में फिलहाल कार्यवाही नहीं की गई है. ED के सूत्र अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में अभी भी छापेमारी चल रही है.

Also Read – Amitabh Bachchan: बिग बी ने ब्लॉग के जरिए फैंस को बताए बीमारी के बुरे अनुभव, कहा सर्वशक्तिमान की कृपा और शुभचिंतकों की प्रार्थनाएं साथ थी

ईडी की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची है. ईडी ने यहां समीर महेंद्रू के यहां कार्यवाही की है. समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं. उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे. अब तक की जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आज की ईडी की कारवाई प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ हो रही है जिनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज है.