मुंबई-गुजरात में बारिश से बुरा हाल, इन इलाकों में जबरदस्त जलभराव

Mohit
Published on:

मुंबई। कोरोना ने जिस तरह देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और गुजरात को परेशान कर रखा है। उसी तरह अब इन दोनों राज्यों की मुसीबतें मौैसम भी बढ़ा रहा है। जी हां दोनों ही राज्यों में मुसलाधार बारिश से नदियां उफान पर आने लगी है। जिससे मौसम विभाग भी अब चिंतित है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम-मध्य और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से गुजरात और महाराष्ट्र में गरज के साथ तेज बारिश हो रही है। जिससे चेंबूर और अंधेरी के कई इलाकों में भारी जलजमाव से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

वहीं गुजरात में भी लगातार बारिश के कारण स्थिति बिगड़ती दिख रही है। जिससे निपटने के लिए कच्छ और राजकोट के लिए एनडीआरएफ की 7 टीमों को रवाना किया गया है। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के ठाणे में 28 सेमी, सांताक्रुज में 20.1 सेमी और कोलाबा में 13 सेमी बारिश रिकॉर्ड की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों में मध्य और उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं लगातार हो रही तेज बारिश से मुंबई की पवई झील पूरी तरह से भर गई है। यहीं नहीं मुंबई के चेंबूर, वडाला, धारावी, अंधेरी, हिंदमाता जंक्शन, खार सबवे, मिलन सबवे और दहिसार सबवे में भी जल भराव हुआ है। बात करें गुजरात की यहां भी हालात कुछ इसी तरह है। यहां भी कई इलाकों में लगातार तेज बारिश से जलभराव हो गया है। कृष्ण की भूमि माने जाने वाली द्वारका में भी कई इलाकों में काफी पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि द्वारका में बारिश के बाद सबसे ज्यादा तबाही मची है।