कल से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 15, 2021
indore news

कोरोना महामारी से परेशान लोगो के लिए एक सुखद खबर है की कल से देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा। इस अभियान की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस अभियान के तहत पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण का टीकाकरण प्रोग्राम होगा। इस अभियान के लॉन्च के दौरान देश के करीब 3006 वैक्सिनेशन केंद्र जुड़ेंगे। और उद्घाटन के दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के प्रथम चरण के अंतर्गत देश के सभी कोरोना फ़्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के जुड़े सभी प्रकार के कोरोना फ़्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए ख़ास तौर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना महामारी के लिए बनाये गए वैक्सीन को रोल-आउट करने के लिए को-विन सॉफ़्टवेयर बनया गया है। जिससे संबंधित प्रश्नों को संबोधित करने के लिए एक समर्पित चौबीस घंटे कॉल सेंटर -1075 भी स्थापित किया गया है।

कल से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण के लिए सावधानियों पर ध्यान देते हुए कहा है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अभी वैक्सीन लेना उचित नहीं है। स्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दोनों वैक्सीन की विशेषताओं की जानकारी एक पत्र के माध्यम से दी है।