बेहतर शिक्षा के लिए हर संभव मदद करेंगे : कमल पटेल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 11, 2021

भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने रविवार को हरदा के छिपानेर में वैदिक विद्यापीठम के नवनिर्मित भवनों एवं प्रेक्षा गृह के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए संस्थान को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। लोकार्पण समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई के प्रोफेसर श्री चेतन सिंह सोलंकी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश सोनी, स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति के स्वामी नित्यचैतन्य दास महाराज उपस्थित थे।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही रोजगार मूलक शिक्षा देने में भी संस्थान के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संस्थान को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया है। मंत्री श्री पटेल ने स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों से भी आह्वान किया कि संस्थान को और उत्कृष्ट बनाने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में के लिए आगे आएँ। श्री पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि संस्थान न सिर्फ हरदा जिले में बल्कि प्रदेश और देश में बेहतर कार्य कर अपना विशिष्ट स्थान बनाएगा।