बारिश के बाद अब ठंड बनेगी आफत? IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 25, 2021

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-एनसीआर समेत देश के कुछ हिस्‍सों में रविवार को तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई है. इसके साथ ही पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में ठंड की दस्‍तक हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि 26 अक्‍टूबर तक पूरे से मानसून वापस लौट सकता है. ऐसे में करीब 9 राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 5 दिन तक जमकर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

बता दें कि इस समय देश के पहाड़ी इलाकों में पहले से ही भारी बारिश और बर्फबारी का माहौल है. हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और जम्‍मू कश्‍मीर के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. इस बारिश के कारा हुई घटनाओं में अब तक करीब 60 ट्रेकर्स अपनी जान गंवा चुके हैं.

आईएमडी ने कहा है कि अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की पूरी तरह से वापसी के साथ दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में पूर्वोत्तर मानसून की बारिश शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी है जो उत्तरी पाकिस्तान और उसके पड़ोस पर मौजूद है.