क्या काबुल से फिर शुरू होगी उड़ान सेवा? तालिबान ने भारत को लिखा खत

Mohit
Published:

काबुल: तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान और भारत के बीच उड़ान सेवा को फिर शुरू करने की इच्छा जताई है. ख़बरों के मुताबिक, तालिबान ने इस मामले में भारत सरकार को पत्र भी लिखा है. यह खत 7 सितंबर को अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यवाहक मंत्री हमीदुल्लाह अखुनजादा ने भारत के नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार को लिखा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस खत पर विचार कर रहा है.

बता दें कि भारत ने काबुल के लिए अपनी सभी तरह की उड़ानों पर 15 अगस्त को प्रतिबंध लगा दिया था.