मई में कोरोना होगा और ताकतवर? एक दिन की होगी 5600 मृत्यु दर! – US स्टडी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 24, 2021

दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. कई देश इससे निपटने का हर मुमकिन तरीका अपना रहे हैं. वहीं हाल ही में एक अमेरिकी विश्वविद्यालय के अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि भारत में कोरोना संक्रमण का पीक मई महीने के बीच में होगा. मई के बीच में एक दिन में मौत का आंकड़ा 5600 होगा, यही हालत रहे तो अप्रैल से अगस्त के बीच कोरोना संक्रमण से करीब तीन लाख लोग अपनी जान गंवा देंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाशिंगटन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आईएचएमई) द्वारा ‘कोविड-19 प्रोजेक्शन’ शीर्षक पर अध्ययन किया गया है जो 15 अप्रैल को शुरू हुआ था. इस अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना माहामारी का ये दौर आने वाले सप्ताह में स्थिति और भी बिगाड़ेगा.

विशेषज्ञों द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि “मई के मध्य में कोरोना अपनी पीक पर होगा. इस अध्ययन के अनुसार 10 मई को दैनिक मौतों की दर 5600 पहुंच जाएगी, वहीं अप्रैल से एक अगस्त के बीच मौतों का आंकड़ा 3 लाख 29 हजार होगा वहीं जुलाई के अंत तक मौत का ये आंकड़ा 6 लाख 65 हजार तक बढ़ सकता है.”