कौन हैं नबन्ना प्रोटेस्ट के मुख्य चेहरा सयान लाहिड़ी? कोलकाता पुलिस की गिरफ्तारी के बाद मचा बवाल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 28, 2024

पश्चिम बंगाल में नबन्ना प्रोटेस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद बीजेपी बीजेपी ने आज यानी बुधवार को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद बुलाया था. इसको लेकर कई जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई है. इस दौरान सबसे ज्यादा बवाल नबन्ना अभियान का आयोजन करने वाले स्टूडेंट लीडर सयान लाहिड़ी के गिरफतारी पर मचा हुआ है।

कौन हैं सयान लाहिड़ी?
बता दें बंगाल हुए नबन्ना अभियान के पीछे सयान लाहिड़ी को मुख्य चेहरा माना जाता है। लाहिड़ी को इस अभियान का आयोजनकर्ता बताया जा रहा है. सयान लाहिड़ी पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़े हैं. वहीं छात्र आंदोलन कर रहे संगठन का कहना है कि उनका अभियान राजनीतिक नहीं है. हालांकि, टीएमसी सरकार का कहना है कि सायन लाहिड़ी बीजेपी, आरएसएस से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

सूबे के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो सीएम ममता इस प्रोटेस्ट को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. छात्रों को रोकने के लिए लोहे की दीवार बना रही हैं. स्टूडेंट्स पर बंगाल पुलिस पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि विरोध प्रदर्शन के जरिए ही अपने राजनीतिक सफर को हवा देने वाली ममता बनर्जी आज छात्रों के प्रदर्शन से क्यों डर गई हैं.सायन एक राजनीतिक नेता के साथ सीक्रेट मीटिंग के लिए फाइव स्टार होटल में गया था.

भाटपाड़ा में बीजेपी के स्थानीय नेता पर फायरिंग का दावा
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने बंगाल के भाटपाड़ा में पार्टी नेता की कार पर छह राउंड फायरिंग करने का दावा किया है. यह घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ शरारती तत्वों ने भाटपाड़ा में बीजेपी के स्थानीय नेता पर फायरिंग की. इस घटना में पार्टी के एक और समर्थक घायल हुए हैं।