डब्ल्यूएचओ ने माना- वैक्सीन लगाने से महामारी का खात्मा

Author Picture
By RajPublished On: January 20, 2022
WHO

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह माना है कि यदि विश्व के सभी नागरिक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगा लेते है तो इस महामारी को खत्म किया जा सकता है। संगठन के इमरजेंसी हेड डॉक्टर माइकल रेयान ने यह बात कही है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी का असर लगातार देखा जा रहा है लेकिन इस वैक्सीन लगाने से ही पार पाया जा सकता है इसलिए सभी नागरिकों को वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए।

रेयान ने कहा है कि अगर हम गरीब और अमीर देशों के बीच वैक्सीन और दवाओं के वितरण में भारी असमानताओं को दूर कर लेते हैं,तब इस साल कोरोना की दुश्वारियां, इससे होने वाली मौतें, अस्पतालों में भर्ती और लॉकडाउन के सिलसिला को रोक सकते हैं। हम वायरस को अब कभी खत्म नहीं कर सकते क्योंकि ये वायरस अब हमारे इकोसिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अगर हम कुछ चीजों को कर सकते हैं,तब हमारे पास पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को खत्म करने का अच्छा मौका मिल सकता है।