भोपाल में बिस्तर चाहिए कहाँ मिलेगा

Shivani Rathore
Published:

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक सामान्य व्यक्ति की तरह 1075 कॉल सेंटर पर फोन करके भोपाल में कोविड उपचार के लिए बिस्तरों की उपलब्‍धता की जानकारी ली।

उन्होंने कॉल कर पूछा कि ‘मुझे भोपाल में बिस्तर चाहिए, कहाँ उपलब्ध है, एम्स में ऑक्सीजन बेड मिलेगा, जे.के. में मिलेगा, पीपुल्स में है, कितने बिस्तर हैं, ऑक्सीजन भी है।” उत्तर में कॉल सेंटर से बताया गया कि एम्स में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं। जे.के. एवं पीपुल्स हॉस्पिटल गवर्मेंट फेसेलिटी में है, यहाँ भी बेड एवं ऑक्सीजन उपलब्ध है।