कब है डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की ताजपोशी? विदेश मंत्री जयशंकर भी होंगे शामिल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 12, 2025

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खास तैयारी की जा रही है, और यह समारोह वाशिंगटन डीसी में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर दुनियाभर के प्रमुख नेता शामिल होंगे, जिनमें भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी शामिल हैं।

S जयशंकर का शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व

भारत सरकार के एक बयान के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भाग लेंगे। यह आयोजन ट्रंप-वैंस कमेटी के निमंत्रण पर हो रहा है, और इसमें भारत के मंत्री अमेरिका आने वाले अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वे नए प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ रणनीतिक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

20 जनवरी को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी में होगा, जहां ट्रंप, जो पहले राष्ट्रपति हैं जो लगातार दो कार्यकालों के बाद व्हाइट हाउस लौट रहे हैं, अपना शपथ लेंगे। समारोह के दौरान जो बाइडेन से ट्रंप तक सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा। पहले उप राष्ट्रपति JD वैंस शपथ लेंगे, और फिर ट्रंप सड़कों पर परेड करेंगे, जहां वे जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे।

दिसंबर में S जयशंकर का अमेरिकी दौरा

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिसंबर में अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने उच्चस्तरीय बैठकों में भाग लिया। इस दौरे के दौरान, जयशंकर ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ रणनीतिक, आर्थिक और रक्षा सहयोग पर बातचीत की थी। उन्होंने ट्रंप की टीम के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी, जिनमें अमेरिका के अगले NSA (नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर) भी शामिल थे।