पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों के नाम, 30 बड़े नाम है शामिल

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 12, 2021

कोलकाता: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चूका है जिसके बाद कई राज्यों में चुनावी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किये है, अभी हालही में टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों की सूचि जारी की थी जिसके बाद आज बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारको की सूचि जारी कर दी है।

आज बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों के नामों में अध्यक्ष सोनिया गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू समेत पार्टी के 30 बड़े नाम शामिल हैं।

आज की इस स्टार प्रचारकों की सूचि में चौका देने वाली बात ये है कि हाल ही में राज्यसभा से रिटायर हुए गुलाम नबी आजाद और ‘G-23’ कहे जा रहे समूह के कई नेताओं का नाम नजर नहीं आ रहा है जिसने सभी को चौका दिया है। साथ ही कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनावी जंग में इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ समर्थन करने का फैसला किया है।

पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों के नाम, 30 बड़े नाम है शामिल
पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में कई बड़े नाम शामिल नजर आ रहे है, जो इस बार बंगाल में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से प्रचार करेंगे।