CM केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 15, 2021
lockdown

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नई पाबंदियों का ऐलान किया. ये फैसला तब हुआ है जब दिल्ली में पिछले दिन ही 17 हज़ार से अधिक नए केस दर्ज किए गए थे जो अबतक का एक रिकॉर्ड है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और खुद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लॉकडाउन की संभावनाओं को नकार चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा, क्योंकि इससे बहुत सी मुश्किलें होती हैं. हालांकि, केजरीवाल ने ये भी चेताया था कि अगर अस्पतालों में बेड्स की कमी होती है, या हालात बेकाबू हो सकते हैं तो कहीं लॉकडाउन ना लगाना पड़ जाए.