Weather Update: अलगे दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 23, 2021

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ़बारी की राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान, मध्यप्रदेश के साथ दिल्ली में भी पारा सामान्य से निचे चला गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले दो ठंड का कहर और बढ़ेगा। इसके बाद कुछ राहत मिल पाएगी।

IMD ने आगे कहा कि, “अगले 2 दिनों में उत्तराखंड, पूर्वी एमपी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर होगी. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम एमपी, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में शीतलहर के हालात होंगे लेकिन उसके बाद इसमें कमी आएगी.”

दूसरी ओर IMD ने कहा कि, “अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का असर होगा और उसके बाद कम होने की संभावना है.”