विधानसभा में केजरीवाल पर टिप्पणी को लेकर जोरदार हंगामा, इन 3 विधायकों को स्पीकर ने किया सस्पेंड

Ayushi
Published on:

Delhi : दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विधानसभा में सीएम अरविन्द केजरीवार के खिलाफ टिप्पणी की गई। जिसके बाद जोरदार हंगामा हुआ। दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने बीजेपी की शहर की इकाई के अध्यक्ष आदेश कुमार ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर आप के 3 विधायकों द्वारा विरोध जताया गया।

जिसके बाद बीजेपी के 3 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के विधायक अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपनी जगह पर खड़े हो गए थे। ऐसे में उनसे बैठने के लिए अध्यक्ष ने अनुरोध किया।

Must Read : अगर आप भी ऐसी glowing skin चाहते हैं तो करें यह काम 

लेकिन वो तब भी नहीं माने इसके बाद अध्यक्ष ने उनसे सदन से बाहर जाने के लिए अनुरोध किया। आज इस मामले की वजह से एक बार फिर सदन की कार्यवाई 15 मिनिट के लिए स्थगित हो गई। बताया जा रहा है कि आज सदन की कार्यवाही शुरू होते से ही आप के विधायक आसन के पास आ गए थे। जिसके बाद सीएम केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी नेता की टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी करने लाग गए।