Video : रणबीर कपूर को लेकर ससुर महेश भट्ट ने किया बड़ा खुलासा, फैंस हुए शॉक्ड

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 26, 2023

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एनिमल को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। फिल्म में एक बार फिर रणबीर कपूर का अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है। फिल्म में उनके साथ साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली है।

रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी काफी ज्यादा चर्चाओं में है। बता दें कि, फिल्म से जुड़े गाने और टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर दोनों कलाकार जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि एनिमल रणबीर कपूर के करियर की धमाकेदार ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है।

रणबीर कपूर वैसे ही काफी ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन इन सबके बीच उनके ससुर और फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने उनको लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जो कि काफी ज्यादा चर्चाओं में है। दरअसल, महेश भट्ट ने इंडियन आइडियल के लेटेस्ट एपिसोड में रणबीर कपूर के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है।


महेश भट्ट ने रणबीर कपूर को एक्टर के साथ ही काफी अच्छा पिता बताया है। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महेश भट्ट आलिया और रणबीर को लेकर काफी कुछ बातें कहते हुए नजर आते हैं यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। महेश भट्ट ने कहा कि रणबीर देश के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। मगर मैं रणबीर को दुनिया का सबसे बेहतर बाप मानता हूं जब वो रहा को देखता है, तो काश! उस वक्त उसकी आंखों का एक्सप्रेशन आप लोग देख पाएं।