Future City: कब्जा न मिलने पर पीड़ित 8 मार्च तक दे सकेंगे शिकायत आवेदन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 4, 2021

इंदौर 4 मार्च, 2021: जिले के पश्चिम क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन द्वारा बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ितो से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ है कि नागपुर की फिनिक्स इन्फ्रा इस्टेट इंटरनेशनल प्रा.लि. कंपनी द्वारा महू तहसील के थाना क्षेत्र किशनगंज के ग्राम भगोरा में फ्यूचर सिटी नाम से कॉलोनी काटी गई है।

उन्होंने कहा कि उक्त कॉलोनी में प्लॉट क्रय करने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें संबंधित कंपनी द्वारा पैसे जमा कराने के उपरांत भी रजिस्ट्री नहीं करायी गई है तथा प्लॉट की रजिस्ट्री होने के बाद भी कब्जा नहीं सौपा गया है। ऐसे समस्त व्यक्ति पश्चिम क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संतोष मेहरा को अपने शिकायत आवेदन मय प्रमाण के साथ सोमवार 8 मार्च 2021 तक जमा करा सकते है।