ओडिशा में खत्म वैक्सीन का स्टॉक, बंद हुए 700 सेंटर्स

Ayushi
Published on:

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वैक्सीन की काफी ज्यादा किल्लत हो गई है। वैक्सीन को लेकर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के बाद अब ओडिशा से भी इसको लेकर खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ओडिशा में वैक्सीन की कमी के कारण 1400 में से 700 वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद करना पड़ गए है। इसको लेकर अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इसको लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है।

स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का कहना है कि राज्य में कई जगह वैक्सीनेशन का काम रोक दिया गया है, हमारे पास सिर्फ दो दिन का ही स्टॉक बचा है। ऐसे में नया स्टॉक नहीं आता है, तो पूरे राज्य में वैक्सीनेशन ठप हो जाएगा। उनके मुताबिक, अभी उनके पास 5.34 लाख वैक्सीन की डोज़ हैं। राज्य में हर दिन ढाई लाख डोज़ लगाई जाती हैं।

दरअसल, दो दिन में ये स्टॉक खत्म हो जाएगा। इसलिए केंद्र से मांग की है कि कम से कम 25 लाख डोज़ तुरंत भेज दें, ताकि अगले 10 दिन तक उनका काम चल जाए। उन्होंने ये भी दावा किया है कि केंद्र को उन्होंने 15 लाख वैक्सीन देने की पहले भी अपील की थी, लेकिन कोई जवाब ही नहीं आ पाया।

आपको बता दे, वैक्सीनेशन के इन्चार्ज बिजया पानिगढ़ी का मानना है कि पहले वैक्सीन की कमी के कारण 400 सेंटर्स बंद किए गए, अब ये संख्या 700 पहुंच गई है। हमने बुधवार को 2 लाख लोगों को टीका लगाने का टारगेट रखा था, लेकिन हम 1.10 लाख टीके ही लगा पाए। ओडिशा के कई जिले तो ऐसे हैं, जहां पूरी तरह से वैक्सीनेशन ठप हो गया है।