Uttarakhand: रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता, सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकाले गए, एंबुलेंस तैनात

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 28, 2023

Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से इस वक्त की सबसे बड़ी और खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। 17 दिन के बाद आखिरकार रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिल ही गई। पाइप के जरिए एक-एक कर सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है।

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। अमेरिका से बुलाई गई ऑगर मशीन के फेल होने के बाद टनल के अंदर रेट हॉल माइनिंग की गई जिससे पाइप के जरिए एक-एक कर सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है।

Uttarakhand: रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता, सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकाले गए, एंबुलेंस तैनात

मजदूरों के लिए डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैनात कर दी गई है। आपको बता दे सुरंग के अंदर एंबुलेंस को भी ले जाया गया था। इसके अलावा सुरंग के अंदर एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया था। कड़ी मेहनत और मुश्किलों के बाद 17 दिन का इंतजार आज खत्म हो गया है।