उत्तराखंड सियासी संकट: देहरादून पहुंचे धन सिंह रावत, अब ये होंगे नए CM?

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 9, 2021

उत्तराखंड: पिछले कुछ दिनों से जारी नेतृत्व परिवर्तन का संकट अब समाप्त होता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव से एक साल पहले उत्तराखंड में अचानक पैदा हुए इस राजनीतिक संकट के बीच पहली बार विधायक बनने वाले धन सिंह रावत राज्य के अगले सीएम बन सकते है, राज्य में बदलते इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी नेता धन सिंह रावत को तत्काल देहरादून लाने हेतु हेलीकाप्टर भी भेजा गया था जिसके बाद अब वे यहाँ पहुंच चुके है, और यहां से सीधे वे CM रावत से मिलने उनके आवास पहुंच गए है।


बता दें कि राज्य के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप दिया है, जिसके बाद आज बीजेपी की बैठक भी संपन्न हुई है जिसमे CM रावत के बाद पहली बार विधायक बनने वाले धन सिंह रावत का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया गया है, जिसकी खबरे सामने आ रही है। इतना ही नहीं धन सिंह रावत को तत्काल देहरादून भी बुलाया गया है।

CM के साथ डिप्टी सीएम का नाम भी आया सामने-
राज्य में नए CM के नाम के साथ अब राज्य के एक डिप्टी सीएम का नाम भी लिया जा रहा है और इस पद के लिए पुष्कर सिंह धामी का नाम रेस में सबसे आगे है।