उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा: बिजनौर से बनारस तक अलर्ट, नदी में राफ्टिंग पर भी लगाई रोक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 7, 2021

उत्तराखंड में हिमालयी ग्लेशियर के फटने से कई ज़िलों को हाई अलर्ट किया गया है. इसकी वजह से धौलीगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. चमोली पुलिस का कहना है कि इससे ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को नुक़सान पहुँचा है. अलकनंदा नदी के आसपास रहने वालों को घर ख़ाली करने के लिए कहा गया है. साथ ही केंद्र सरकार ने भी सतर्कता के निर्देश जारी कर दिए हैं.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने चमोली के ऋषि गंगा नदी में ग्लेशियर फटने के बाद गंगा नदी के किनारे वाले जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. साथ ही गंगा नदी में पानी बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा यूपी में बिजनौर लेकर बनारस तक गंगा नदी के किनारे के शहरों के प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा: बिजनौर से बनारस तक अलर्ट, नदी में राफ्टिंग पर भी लगाई रोक

वहीं जानकारी मिली है कि बांध टूटने की सूचना के बाद ऋषिकेश में प्रशासन ने गंगा नदी में राफ्टिंग पर रोक लगा दी है. साथ ही लोगों से अपील की है कि गंगा का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है, इसलिए नदी के अंदर ना जाएं. यूपी के विभिन्न शहरों में भी प्रशासन ने ऐसे ही निर्देश जारी किए हैं. नदी किनारे के शहरों में गंगा नदी में नाव ले जाने पर रोक लगा दी गई है.