कृष्ण जन्मस्थल को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 km के इलाके को बनाया तीर्थस्थल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 10, 2021
yogi

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा करते रहते हैं। वहीं उन्होंने शुक्रवार को मथुरा वृंदावन में कृष्ण जन्मस्थल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें जन्मस्थल के 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे को सरकार ने तीर्थस्थल घोषित किया है। वहीं इस इलाके में 22 नगर निगम वार्ड क्षेत्र आते हैं, जिसे तीर्थस्थल घोषित किया गया है।

खास बात तो यह हैं कि जन्माष्टमी पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा में थे और उन्होंने वहीं मथुरा जन्माष्टमी भी मनाई थी। जिसके बाद ही तीर्थस्थल घोषित करने का फैसला सामने आया हैं और इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए थे।

वहीं मथुरा में मुख्यमंत्री ने कहा था कि पहले त्योहार में बधाई देने के लिए विधायक, मुख्यमंत्री यहां नहीं आते थे और जो पहले मंदिरों में जाने से डरते थे, वे अब कह रहे हैं कि राम मेरे हैं, कृष्ण भी मेरे हैं। बता दें कि यूपी में तीर्थस्थलों के विकास का काम चालू हो गया हैं।

अयोध्या, वाराणसी, मथुरा आदि में सुविधाएं पहले की मुकाबले बेहतर हो रही हैं और अयोध्या में डेढ़ साल पहले आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। माना जा रहा है कि साल 2024 से पहले तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।