UP Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही अगले दो दिन तक गरज चमक के साथ बरसात की संभावना जताई गई है।
दिन भर बादल छाए रहने की संभावना

लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस किया गया है, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक रहा है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है। गुरूवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
मानसून सक्रिय
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून सक्रिय हुआ है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
भारी बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी
जिन क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें लखनऊ, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रयागराज शामिल है। इसके अलावा 17 , 18, 19 और 20 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश होने के साथ ही बादल छाए रहने की भी संभावना जताई गई है।
लगातार बारिश से किसानों को राहत
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता फिर से दिख रही है। लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में लगातार बारिश से किसानों को जहां राहत मिली है। वहीं कई इलाकों में जल भराव की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।