UP Election 2022: 53 वर्षों बाद आज कासगंज में होगा किसी प्रधानमंत्री का दौरा

Author Picture
By RajPublished On: February 11, 2022
PM Narendra Modi visit Kasganj

नई दिल्ली। यूपी में दूसरे दौर के चुनाव प्रचार का दौर जारी हो गया है तथा इसमें शुक्रवार से तेजी दिखाई देने लगी है। इधर आज शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी भी यूपी के कासगंज(PM Narendra Modi visit Kasganj) में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचने वाले है। गौरतलब है कि करीब 53 वर्षों बाद देश का कोई प्रधान मंत्री कासगंज पहुंचेगा।

मोदी के पहले 1969 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कासगंज में चुनावी रैली को संबोधित करने गई थी। इसके बाद इतने वर्षों के अंतराल पश्चात मोदी कासगंज पहुंचेगे। गौरतलब है कि यूपी में दूसरे दौर का मतदान 14 फरवरी को है।

 ये भी पढ़े: न मास्क और न सैनेटाइजर, अलमस्त हो जाएगी मुंबई नगरी

चप्पे-चप्पे पर नजर

पीएम मोदी के होने वाले दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर है तथा सभा स्थल पर ड्रोन कैमरों से निगाह रखी जा रही है। मोदी के दौरे से भाजपाई उत्साहित है तो वहीं मोदी भी अपनी सभा के माध्यम से अन्य चार राज्यों में भी ऐसा संदेश देंगे जिससे इन सभी राज्यों में किसी न किसी रूप से बीजेपी का प्रचार हो सके। गौरतलब है कि इन चार राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होना है। यूपी के जिस कासगंज में मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने वाले है इसमें तीन विधानसभा सीटें है तथा यहां से एटा जिले की सीमाएं भी लगती है।