मौसम ने करवट बदल ली है। फिलहाल बारिश से राहत मिल चुकी है। मौसम विभाग की माने तो कल से पांच दिन में बरसात के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। आने वाले कुछ दिन तक बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में 28 अगस्त से लेकर कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान नहीं है। लेकिन इसके बाद वेदर सिस्टम के बदलते ही 31 अगस्त से भारी बारिश के आसार बन सकते हैं।
बारिश थमते ही तापमान में हुई वृद्धि
बारिश के रुकते ही धूप खिल उठी है। अब ऐसे में बारिश के रुकने के बाद लगातार तापमान में वृद्धि होती नजर आ रही है। तापमान के बढ़ने के चलते उमस बढ़ रही है। बारिश रुकने के बाद सोमवार से लेकर बुधवार के बीच में तापमान लगभग 5.8 डिग्री तक जा पहुंचा है। आने वाले कुछ दिन तक इस उमस से राहत की उम्मीद नहीं है। बारिश होने तक इस उमस का सामना करना होगा।
गुरुवार को हो सकती है हल्की-फुल्की बारिश
मौसम विभाग की माने तो बृहस्पतिवार यानी कि आज राजधानी में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी गई जिसमें तापमान लगभग 3.02 डिग्री के उछाल के साथ 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बारिश के रुकने की वजह से तापमान लगातार बढ़ रहा है।
लगातार बारिश से हुई सब्जियां खराब
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई तरह से नुकसान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा इस लगातार भारी बारिश का नुकसान सब्जियों को हुआ है। खेत मे सब्जियां और उनकी लताएं खराब हो चुकी है।
सब्जियों के भाव में तेजी
बारिश के चलते टमाटर, गोभी, पालक, खीरा इत्यादि सब्जियां नर्सरी में खराब हो चुकी है। जिसके चलते आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में तेजी आ सकती है। नई सब्जियां आने के लिए समय लगेगा तब तक सब्जियों में महंगाई आ सकती है।