कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान के लिए संभल के एसपी को मिला सीएम मेडल, मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मानित

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 30, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई को मुख्यमंत्री मेडल-2025 प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, संगठित अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और बेहतरीन पुलिस नेतृत्व के लिए दिया गया। सम्मान समारोह के बाद एसपी विश्नोई ने अपने माता-पिता के साथ मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात भी की।

विश्नोई के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा

एसपी विश्नोई ने माफिया, संगठित अपराधियों और आर्थिक अपराधों में सक्रिय नेटवर्क के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई की है। पिछले एक वर्ष के दौरान संभल पुलिस ने कई बड़े मामलों का पर्दाफाश किया, जिनमें 100 करोड़ रुपये से अधिक की बीमा धोखाधड़ी से जुड़े संगठित गिरोह का खुलासा सबसे अहम रहा।

सख्त, निष्पक्ष और परिणाम देने वाले अधिकारी की पहचान

आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार विश्नोई की पहचान एक कठोर, निष्पक्ष और परिणामोन्मुख पुलिस अधिकारी के रूप में है। 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसक घटनाओं के बाद हालात को काबू में लाने और जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने में उनकी भूमिका निर्णायक रही। उनके नेतृत्व में पुलिस बल ने संवेदनशील परिस्थितियों में भी संयम के साथ प्रभावी और संतुलित कार्रवाई की।

दशकभर से चल रहा था संगठित फर्जीवाड़ा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह करीब दस वर्षों से सुनियोजित ढंग से सक्रिय था। इसके सदस्य गंभीर रूप से बीमार या हाल ही में मृत व्यक्तियों को चिन्हित करते थे और बीमा कंपनियों व कुछ बैंक कर्मियों की कथित मिलीभगत से उनके नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसियां जारी कराई जाती थीं।