मानसून फिर एक बार सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। फिर एक बार मौसम में सक्रियता की दस्तक नजर आ रही है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में फिर वेदर सक्रिय हो रहा है।
वही इसके असर से उत्तर प्रदेश के पूर्वी पक्षी दोनों संभागों में 22 से 25 अगस्त के बीच तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। पूरे प्रदेश में तीन से चार दिन भारी बारिश हो सकती है।
वेदर हुआ सक्रिय
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की माने तो बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से वेदर सक्रिय होता नजर आएगा। वेदर सक्रिय होने के साथ ही मानसूनी रेखा फिर एक बार उत्तर प्रदेश की तरफ खिसकेगी जिसकी जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ही में पर्याप्त मात्रा में नमी देखने को मिलेगी।
तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग की माने तो मौसम सक्रिय होने की वजह से आने वाले तीन-चार दिन तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। हाल ही में बुधवार यानी कि कल बागपत में सर्वाधिक 51 मिमी बारिश हुई है। अब ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।