पूरा उत्तर प्रदेश मानसून की जकड़ में, आज लगभग 40 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट हुआ जारी, जाने किन जिलों का नाम है इसमें शामिल

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 4, 2025

उत्तर प्रदेश में मानसून ने तहलका मचा दिया है। जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को जबरदस्त भयंकर बारिश हुई है। आज यानी के 4 अगस्त को प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भयंकर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

इसके अलावा 31 बाकी जिलों में येलो अलर्ट और 64 जिलों में जोरदार आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की माने तो मानसूनी ट्रक लाइन अभी भी प्रदेश के तराई इलाकों की तरफ जा रहा है। आज तराई और आगरा क्षेत्र में भयंकर बारिश के आसार जताए जा रहे है।

कल गिरा जोरदार पानी

रविवार के दिन तराई और पूर्वांचल समेत कई जगह पर जोरदार बारिश हुई। इतना ही नहीं इसके साथ ही जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली। लखीमपुर खीरी और भदोही में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश गिरी है। वही चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिनी और अलीगढ़ में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा देर शाम को कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश भी हुई है।

इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कई जिलों के नाम शामिल है। जैसे सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के सभी इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी

कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें कई राज्य शामिल है। जैसे संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन व आसपास के सभी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को बरसा पानी

राजधानी में बीते दिन यानी कि रविवार को अच्छी बारिश हुई। इसके अलावा शनिवार के दिन भी तेज और अच्छी बारिश हुई पूरे शहर में मूसलाधार बारिश बरसती रही। इसके चलते एक दिन में पर 4.8 डिग्री लुढ़क गया इतना ही नहीं दिन और रात के बीच में केवल 1.3 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखने को मिला है। यहां तेज और मूसलाधार बारिश हुई है।