उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में प्रत्याशी का लेटर हुआ वायरल, प्रचार में रशियन डांस करवाने की रखी मांग

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 4, 2023

उत्तरप्रदेश में नगर निकाय चुनाव 4 मई को आज हो रहे है। वहीं, सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा चुकी है। किसी भी प्रत्याशी की ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। कुछ ऐसा ही मामला कानपुर में नजर आया है। वहां पर काकादेव वार्ड 30 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी ने ऑफिसर को एक लेटर लिखा है, जिसकी गूंज सोशल मीडिया पर हो रही है। इस लेटर में चुनाव प्रत्याशी ने आयोग को जनता को शराब पीलाने के साथ-साथ रशियन गर्ल्स के डांस के लिए भी अनुमति ली है। वहीं, प्रत्याशी की ओर से गए लेटर में यह भी लिखा है कि उन रशियन डांसरों की उम्र तकरीबन 20 साल की होगी।

इस लेटर के वायरल होते ही चुनाव अधिकारी अलर्ट हो है। वहीं, उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच निर्देश जारी कर दिए हैं। सूचना के अनुसार, काकादेव वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट संजय दुबे चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, चुनाव चिन्ह पेंसिल से दुबे चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें डांस करते हुए रशियन गर्ल दिख रही है। जबकि वहां के लोग यह कह रहे है कि रशियन लड़की को एडवोकेट संजय दुबे ने बुलाकर डांस करवाया है।

Also Read- Iphone 13 पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, इस प्लेटफार्म पर मात्र 38 हजार में खरीदे फोन

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। यूजर ममता त्रिपाठी द्वारा यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। यूजर ने कटाक्ष देते हुए कानपुर के नेताजी को बहुत गरियाया है। जिसके बाद कमेंट्स की बाढ़ देखने को मिली है। हर कोई नेताजी को कटाक्ष देते दिख रहा है।