Ayodhya Airport: अयोध्या हवाईअड्डे का कार्य लगभग तैयार, सीएम योगी आज करेंगे निरीक्षण

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 2, 2023

अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वहीं उससे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या में जल्द ही श्रीराम एयरपोर्ट बनकर तैयार होने जा रहा है। जिसके निरीक्षण के लिए आज सीएम योगी अयोध्या दौरे पर रहेंगे। इनके साथ नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे।इस दौरान वे निर्माणाधीन अयोध्या के नए हवाईअड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर मीडिया से संवाद करेंगे। उसके बाद सीएम योगी और अन्य मंत्री, राम मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे।


बता दें कि श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माणकार्य पूरा होने के नजदीक है। यहां रनवे का काम पूरा कर लिया गया है, टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी तक़रीबन तैयार है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट ये घोषणा भी कर चुका है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नए साल पर जनवरी महीने में की जाएगी। इसी तौर पर सरकार राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने से पहले हवाई यात्रा शुरू करना चाहती है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की भी कोई समस्या ना हों।

वहीं श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि श्रीराम हवाई अड्डे का काम तक़रीबन तैयार है। उन्होंने कहा कि DGCA की टीम निरीक्षण करके गई है। उम्मीद है कि जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा और उड़ानें शुरू हो जाएगी। शुरूआती उड़ाने दिल्ली और अहमदाबाद से उड़ान भरेगी। हमें उम्मीद है कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही यहां से फ्लाइटों का आवागमन शुरू कर पाएंगे।