टली UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स की परीक्षा, अब इस तारीख को होगी एग्जाम

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 13, 2021
exam

देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसको देखते हुए UPSC ने 27 जून को होने वाला सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम टाल दिया है। बताया जा रहा है कि अब ये परीक्षा 10 अक्टूबर को करवाई जाएगी। दरअसल, पहले ये परीक्षा 27 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब ये 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।


आपको बता दे, यूपीएससी सिविल सेवा में इस साल 712 और भारतीय वन सेवा परीक्षा में 110 वैकेंसी है। ऐसे में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। दरअसल, पिछले साल भी कोरोना के कारण इस परीक्षा पर असर पड़ा था। पिछले साल भी परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था।  बता दे, पिछले साल UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा को भी 31 मई से 4 अक्टूबर, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक, ये परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहले मेन्स में इंटरव्यू के बाद ही भारतीय सिविल सेवा के लिए छात्रों का चयन होता है। वहीं हर साल प्री एग्जाम में करीब 2 से ढाई लाख छात्र हिस्सा लेते हैं। सीट संख्या के करीब पांच गुने छात्रों को मेन्स के लिए बुलाया जाता है। फिर मेन्स की परीक्षा में शामिल छात्रों में से करीब एक तिहाई को इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर मिलता है। सिविल सर्विसेज के लिए अंतिम मेरिट मेन्स और इंटरव्यू के नंबरों को मिलाकर की जाती हैं।