UP: आज शाम होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिलेगी जगह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 26, 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी रविवार को सी एम् योगी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, आज शाम छह बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह होगा जिसमें 7 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. वहीं, शपथग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं.

इस कैबिनेट विस्तार में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत समीकरणों साधने के लिए कई विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि हाल ही में उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली बेबी रानी मौर्य को भी यूपी कैबिनेट में जगह मिल सकती है जिनकी आगरा जोन में काफी स्वीकार्यता मानी जाती है.