UP Weather : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, आज 12 जिलों में बारिश की चेतावनी, आंधी बिजली गिरने की संभावना

मई के पहले सप्ताह तक बारिश और चमक आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षों के अलावा Cyclonic Circulation का असर भी दिखाई दे रहा है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

UP Weather : यूपी में मौसम पल पल बदल रहा है। Heatwave पर ब्रेक लग गया है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों द्वारा मई महीने में बारिश की शुरुआत का पूर्वानुमान जताया गया है। भीषण गर्मी के बीच रविवार को साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर दिखने लगा है। 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

एक सप्ताह से हीट वेव्स के शिकार लोगों को राहत मिलने के साथ ही तापमान में 6% की गिरावट की रिकॉर्ड की गई है। बादलों के आवागमन से रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पहुंच गया है। वहीं मौसम में यह बदलाव फिलहाल जारी रहने वाली है।

मई के पहले सप्ताह तक बारिश और चमक आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षों के अलावा Cyclonic Circulation का असर भी दिखाई दे रहा है। पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार रविवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के पूर्वी जिले में आंधी पानी की स्थिति बनेगी। जिसका असर 24 जिलों पर देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही कानपुर और आसपास के इलाकों में 35से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। धूल भरी आंधी चलेगी। इसके साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। यदि स्थिति अनुकूल रहती है तो उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया है। 35 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी संत कबीर नगर जौनपुर गाजीपुर आजमगढ़ मऊ बलिया देवरिया गोरखपुर संत कबीर दास नगर कुशीनगर महाराजगंज पूर्वांचल और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।