कोरोना से UP का हाल बेहाल, CM योगी ने दिए ये आदेश, नहीं मनेगा रामनवमी उत्सव

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 18, 2021

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में भी अब कोरोना का काला साया फैलता ही जा रहा है, आये दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है यहा तक कि इस महामारी से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अछूते नहीं रहे है, हालही में उनके भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है जिसके बाद वो वर्चुअली इस स्थिति का नियंत्रण कर रहे है, ऐसे में प्रदेश के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए CM योगी ने आज टीम-11 को कई एहम निर्देश दे दिए है।

टीम-11 को दिए निर्देशों के अनुसार अब मास्क नहीं पहनने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी साथ ही यह आदेश भी है कि पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपए और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना लिया जाएगा, साथ ही उन्होंने प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही ऑक्सीजन को लेकर उन्होंने साफ़ आदेश दिया है और कहा है कि रेमडेसिविर से लेकर सभी जरूरी दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए।

ये है प्रदेश के 24 घंटे के आकड़े-
बात अगर बीते 24 घंटो की करें तो यूपी में 30,596 मामले सामने आए हैं, और 129 कोरोना संक्रमितों की जान गई है, सबसे ज्यादा लखनऊ से मामले सामने आये है। साथ ही प्रदेश में आज कोरोना की रोकथाम के लिए आज टोटल लॉकडाउन था जॉकी शनिवार रात 8 बजे ही शुरू हो गया था और सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा।

इस बार नहीं मनाया जायगे रामनवमी उत्सव-

इस बार कोरोना की इस नई लहर ने यूपी में तांडव मचा रखा है ऐसे में राम नगरी अयोध्या में भी भगवान राम लला का जनमोत्सव् यानि कि राम नवमी पर उत्सव मेला आयोजित नहीं होगा, मंदिर निर्माण के बाद यह पहली राम नवमी है लेकिन कोरोना के कारण यह सब शांति पूर्ण केवल मंदिर में रीती रिवाज से रामनवमी मनाई जाएगी।