मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग मामले पर UP पुलिस का एक्शन, किया ये बड़ा खुलासा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 2, 2021

मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. दरसअल, रायबरेली पुलिस ने खुलासा किया है कि मुनव्वर राना के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई है. इस पूरे मामले के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह पूरा मामला सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. सीसीटीवी में देखगे गया है कि कैसे मुनव्वर राना का बेटा रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ा करता है, खुद भी गाड़ी में बैठा रहता है, कुछ देर बाद 2-3 शूटर वहां पहुंचते हैं, गाड़ी का मुआयना कर पेट्रोल पंप के गेट पर फायरिंग कर भाग जाते हैं.

दूसरी ओऱ ऐसा बताया जा रहा है कि सीसीटीवी से खुलासे के बाद रायबरेली पुलिस बीती रात मुनव्वर राना के बेटे को पकड़ने उनके घर गई थी लेकिन वह नहीं मिल पाया. पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे सभी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा करने जा रही है. इस मामले में मुनव्वर राना के बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.