UP NEWS: कोरोना से BJP के तीसरे नेता केसर सिंह का निधन, नहीं मिल रहा था ICU बेड

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 28, 2021

बरेली: देश में कोरोना की नई लहर ने आतंक मचा रखा है, ऐसे में सभी कार्य एक बार फिर इस महामारी से प्रभावित हो गए है, लेकिन इस बार कोरोना की ये लहेर तेज़ी से लोगो की जान ले रही है, इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा लोगो ने इस कोरोना महामारी से अपनी जान गवाई है, इसी क्रम में आज बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार ने कोरोना से लड़ते लड़ते अपन दम तोड़ दिया है।

बता दें कि बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार अब तक उत्तरप्रदेश और बीजेपी के तीसरे ऐसे नेता है जिनका इस कोरोना से निधन हो गया है, दरअसल इस माह अप्रैल को केसर सिंह गंगवार कोरोना की चपेट में आए थे जिसके बाद पास के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, और आगे उनके इलाज के लिए उन्हे नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज इस कोरोना महामारी के कारण उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उन्हें इलाज के लिए काफी समय तक आईसीयू बेड नहीं मिला था जिस पर उनके बेटे ने भी कई सवाल किये थे।

बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार की मौत के पहले यूपी में कोरोना से अन्य दो नेताओं की मौत हो चुकी है, सबसे पहले औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना से मौत हुई थी फिर लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया है।विधायक केसर सिंह के निधन से बरेली में शोक की लहर है। विधायक के निधन पर उत्तरप्रदेश BJP अध्यक्ष और डिप्टी CM ने शोक संवेदना जताई है।