UP: शराब की दुकानों पर नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, 21 लोगों पर FIR दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 12, 2021

देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते सभी तरह के व्यापार के साथ शराब की दुकाने भी बंद है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. लेकिन इस पाबंदी के बीच गौतमबुद्ध नगर में शराब की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया. हालांकि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया जिस वजह से नोएडा पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.

गौतमबुद्ध नगर जिले में भी शराब और बीयर की सभी दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. लेकिन शराब खरीदने पहुंचे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ जिससे पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. 21 लोगों के खिलाफ IPC 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिले में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोजाना खुलेंगी. जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य निर्देश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जिले में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शराब और बीयर की दुकानें खुलेंगी. जिले में कुल 524 शराब की दुकानें हैं. हालांकि, किसी भी दुकान की कैंटीन नहीं खुलेगी और कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.