UP: दरिदगी की हदें पार, गैंगरेप कर फोड़ी बच्ची की आंखें, काटी जीभ

Akanksha
Published on:

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से देश को फिर झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। लखीमपुर खीरी में दरिंदों ने एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। दरअसल, शौच के लिए बहार गई 13 साल की लड़की के साथ न सिर्फ बदमाशों ने गैंगरेप किया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दीं, बच्ची के गले में पट्टा डालकर उसे घसीटा।

पुलिस के मुताबिक बच्ची 14 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे अपने घर से शौच के लिए गन्ने के खेतों की तरफ गई थी। घरवालों के लिए ये सामान्य सी बात थी, लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी के साथ ही बच्ची की गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।

बच्ची के पिता ने बताया कि हम लोग अपनी बेटी को ढूंढत-ढूंढते गन्ने की खेतों की ओर गए तो उसका शव वहां पड़ा हुआ था। बच्ची के पिता ने कहा कि दरिंदों ने उसकी आंखें फोड़ दी थीं। उसके गले में पट्टा बंधा हुआ था। हैवानों ने बच्ची की जीभ भी काट डाली थी। उन्होंने कहा कि उन्हें जिन पर शक है वे घटनास्थल के पास मौजूद थे, जैसे हमलोग वहां पहुचने वाले थे वे वहां से भाग गए।

इस मामले में पहले बच्ची के परिजनों के बयान पर ईसानगर थाने में लखीमपुर पुलिस ने संतोष यादव और संजय गौतम नाम के दो युवकों पर आईसीपी की धारा 301 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।