जल्द सरकारी नौकरियों की घोषणा कर सकती है UP सरकार, रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 12, 2021
Sarkari Naukri

यूपी में विधानसभा चुनाव काफी करीब है ऐसे में योगी सरकार जल्द ही कई पदों पर नौकरी की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार कि प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती करने की तैयारी है। इसको लेकर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिव व सचिवों को विभाग में खाली पदों का ब्यौरा भेजने का आदेश दिया है।

साथ ही ये भी आदेश दिए गए है कि यदि अफसरों को किसी तरह के उच्च स्तरीय अनुमोदन की जरूरत हो तो तत्काल अनुमोदन लेकर ब्योरा भेजें। जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार की प्राथमिकता शासकीय कार्यों का त्वरित व समयबद्ध निस्तारण कराना है। ऐसे में विभागों के खाली पदों को जल्द भरा जाना जरूरी है।

इसके अलावा मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने भेजे आदेश में यह भी लिखा है कि शासन ने इस संबंध में समय-समय पर निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने विभागों को शासन स्तर, विभागाध्यक्ष, निदेशालय, मंडल व जिला स्तर पर रिक्त पदों को भरे जाने के लिए जल्द प्रक्रिया पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने यह भी लिखा है कि निकट भविष्य में जो कार्मिक सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन रिक्त होने वाले पदों के लिए भी चयन की कार्यवाही पूरा करा ली जाए।