UP Elections : बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, UP में नहीं होगी बड़ी चुनावी रैली

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 5, 2022

लखनऊ: देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. इस तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, पार्टी ने तय किया है की यूपी में फ़िलहाल कोई भी बड़ी रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसकी जगह पार्टी यूपी चुनाव में वर्चुअल रैली पर जोर देगी.

सिर्फ इतना ही नहीं, कोरोना के चलते पार्टी ने लड़कियों की मैराथन रेस को भी रद्द कर दिया है. कांग्रेस का यह फैसला ऐसे समय आया जब इस मैराथन से बड़ी संख्या में जुड़ने लगी थी. इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला लिया है. वहीं, बरेली में आयोजित ऐसी ही एक रेस में मंगलवार को काफी भगदड़ मच गई थी. जिसमें कई लड़कियां घायल हुई थी.