उज्जैन कलेक्टर: रासायनिक पदार्थो के दुरूपयोग को रोकने हेतु निर्माता व्यापारियों की ली बैठक

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 17, 2021

उज्जैन 17 फरवरी: कलेक्टर आशीष सिंह ने आज उज्जैन के रासायनिक पदार्थों के निर्माता फैक्टरी संचालक, व्यापारियों की बैठक ली तथा कहा कि सभी उत्पादक आवश्यक अनुज्ञप्तियां समय-सीमा में प्राप्त करें तथा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए रसायनों का उत्पादन करें, उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आयेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, औषधी निरीक्षक एवं रासायनिक पदार्थों के उत्पादकगण मौजूद थे।

कलेक्टर ने विशेष पहल करते हुए कहा कि जितने भी लम्बित आवेदन हैं, उनके निरीक्षण एवं आवश्यक खानापूर्ति के लिये औषधी निरीक्षक सभी मामलों में उत्पादकों की मदद करेंगे तथा आवश्यक अनुज्ञप्तियां एक सप्ताह में प्राप्त करवायेंगे। वर्तमान में 30 आवेदन लम्बित हैं, इन सभी का निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं।

उज्जैन कलेक्टर: रासायनिक पदार्थो के दुरूपयोग को रोकने हेतु निर्माता व्यापारियों की ली बैठक

उल्लेखनीय है कि उज्जैन में ऐसे रसायनों का उत्पादन होता है, जिनका उपयोग नशीले पदार्थों को बनाने में हो सकता है। इसको रोकने के लिये कारगर कदम उठाते हुए कलेक्टर ने सभी उत्पादकों को समझाईश देते हुए कहा है कि वे किसी भी हालत में उनके उत्पादों का दुरूपयोग नहीं होने दें और यदि कहीं से उनको दुरूपयोग की सूचना मिलती है तो वे इसे पुलिस एवं प्रशासन के लोगों से शेयर करें।