ट्विटर का सरकार को कड़ा जवाब, बंद किये 500 अकाउंट्स, हैशटैग पर लगाई रोक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 10, 2021
twitter

भारत सरकार और ट्विटर इंडिया के बीच काफी समय से कई मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है। लगातार केंद्र सरकार ट्विटर से विवादित अकाउंट्स और हैशटेग को लेकर सवाल जवाब पूछ रही हैं। ऐसे में अब हाल ही में ट्विटर ने अपना जवाब दे दिया है। ट्विटर द्वारा बताया जा रहा है कि उनकी ओर से आपत्तिजनक हैशटेग को हटाया गया और उससे संबंधित कंटेंट को भी खत्म किया गया।

उन्हें भारत सरकार ने कुछ अकाउंट्स को डिलीट करने को कहा था, जिन्हें हटाया गया था। लेकिन बाद में जांच के बाद जब पाया गया कि उनका कंटेंट भारतीय कानूनों के मुताबिक ही है, तो उन्हें वापस रिस्टोर कर दिया गया। आगे ट्विटर द्वारा कहा गया है कि मारी ओर से करीब 500 से अधिक अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है, जिसकी जानकारी सरकार को भी दे दी गई। वहीं ट्विटर ने कहा है कि हम आगे भी सरकार के साथ अपनी वार्ता को जारी रखेंगे।

ट्विटर का सरकार को कड़ा जवाब, बंद किये 500 अकाउंट्स, हैशटैग पर लगाई रोक

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर भी ट्विटर ने अपना बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि 26 जनवरी के बाद से ही ट्विटर की ओर से काफी ऐसी सामग्री को हटाया गया है, जो नियमों का उल्लंघन करती है और माहौल को बिगाड़ने का काम करती है। इस दौरान भी 500 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया, कुछ हैशटेग पर रोक लगाई गई। उनकी ओर से किसी मीडिया हाउस, पत्रकार, एक्टिविस्ट या नेता का अकाउंट बंद नहीं किया गया है। उन्हें लगता है कि भारतीय कानून के तहत उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है।