Indore News : कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती हैं चुनौतियों से मुकाबले की ताकत..

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 29, 2021

इंदौर : म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर कार्मिकों की विभिन्न स्तर पर ट्रेनिंग आयोजित हो रही है । इसी क्रम में इंदौर के पोलोग्राउंड सभागार में इंदौर व उज्जैन क्षेत्र के कार्यालय सहायकों की आरईसी हैदराबाद द्वारा प्रायोजित ट्रेनिंग भी हुई।Indore News : कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती हैं चुनौतियों से मुकाबले की ताकत..इस ट्रेनिंग के समापन समारोह में अतिथि मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग से कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी एवं चुनौतियों से सामना करने का सामर्थ्य विकसित होता है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान ने भी मार्गदर्शन दिया। ट्रेनिंग में शामिल कार्मिकों को किट भी प्रदान की गई। संचालन सुश्री रूपाली गोखले ने किया। आभार माना श्री मनोज राणा ने।