मध्यप्रदेश के सीधी में दर्दनाक घटना, महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 21, 2023

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को एक महिला अपने 2 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया।

बताया जा रहा है कि तीनों की मौत पानी में डूबने से ही हुई है। इस घटना के सामने आने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पूरे गांव में मातम छा गया है। यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव की बताई जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने इतना बड़ा और खौफनाक कदम क्यों उठाया।

Also Read – PM मोदी, अमित शाह और बिहार के CM को जान से मारने की धमकी, शख्स ने दिल्ली पुलिस को किया फोन

पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। गांव के लोगों ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि महिला गांव की रहने वाली प्रमिला पति ओमकार कुशवाहा (32) है। अनजान कारणों से एक महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सीधी एसपी डॉ.रविंद्र वर्मा ने बताया है कि तीनों लोगों की लाश घर के समीप ही कुएं में उतराती हुई मिली है।