सफाई योद्धा के दुखद निधन निगम आयुक्त ने जताया शोक, 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान

Mohit
Published:

इन्दौर । आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज वार्ड क्रमांक 4 के कर्मवीर योद्धा दरोगा जगदीश करोसिया के कोरोना संक्रमण से हुए दुखद निधन पर शोक प्रकट करते हुए, निगम के सीएसआर फंड से रूपये 2 लाख की सहायता राशि तत्काल परिवारजन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा कर्मवीर योद्धा दरोगा जगदीश करोसिया के कोरोना से दुखद निधन पर उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।

आयुक्त पाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में निगम के सफाई दरोगा, सफाई मित्रो द्वारा इमानदारी से अपनी फिल्ड में रहकर कार्य किया है, भविष्य में निगम कर्मचारी कार्य के दौरान अगर कोरोना से संक्रमित होकर निधन हो जाता जाता है तो निगम के सीएसआर फंड से 2 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

आयुक्त पाल ने निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुंह पर मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।